Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। 24 फ़रवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कंट्रोल रूम में होने वाली हर गतिविधियों चौबीस घंटे सातों दिन संबंधित अधिकारी पर ध्यान दें। रात्रि दस बजे के बाद लाउड स्पीकर न बजने दिया जाए। यह बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को चुन्नीगंज स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बनाए गए जनपद के 123 परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कंट्रोल रूम तथा राजकीय इण्टर कालेज में बनाए गए स्ट्रांग का जायजा लिया।
24 फरवरी 2025 से हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ होगी। जो 12 मार्च को समाप्त होती कुल 12 दिनों में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होगी। बोर्ड परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 हेतु जनपद कानपुर नगर में निर्धारित 123 परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हेतु राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चुन्नीगंज कानपुर नगर में ऑनलाइन मॉनिटरिंग कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिससे शिफ्टवार चौबीस घंटे सातों दिन परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 हेतु जनपद कानपुर नगर में निर्धारित 123 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्नपत्रों को राजकीय इण्टर कालेज, चुन्नीगंज कानपुर नगर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जनपद में निर्धारित 123 परीक्षा केन्द्रों में पुलिस अभिरक्षा में प्रश्नपत्र प्रेषित किए जाएंगे। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसकी जिम्मेदारी केंद्र पर मौजूद संबंधित अधिकारियों की होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप