नर्सिंग छात्रों ने मरीजों के पोषण, आहार प्रबंधन पर लिया प्रशिक्षण
-वात्सल्य नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरा-मेडिकल साइंसेस में सात दिवसीय न्यूट्रिशन प्रैक्टिकल का समापन प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। वात्सल्य नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरा मेडिकल साइंसेस में आयोजित सात दिवसीय न्यूट्रिशन प्रैक्टिकल वर्कशॉप का आज समापन हुआ
समापन


-वात्सल्य नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरा-मेडिकल साइंसेस में सात दिवसीय न्यूट्रिशन प्रैक्टिकल का समापन

प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। वात्सल्य नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरा मेडिकल साइंसेस में आयोजित सात दिवसीय न्यूट्रिशन प्रैक्टिकल वर्कशॉप का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग छात्रों को मरीजों के पोषण, आहार प्रबंधन और विभिन्न बीमारियों में संतुलित आहार की भूमिका के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की निदेशक डॉ.कीर्तिका अग्रवाल ने नर्सिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वस्थ आहार न केवल रोगों से बचाव करता है, बल्कि मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में भी सहायक होता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान छात्रों को विभिन्न पोषक तत्वों के महत्व, आहार चार्ट तैयार करने की विधि, मरीजों के लिए विशेष आहार योजना बनाने और रोगानुसार पोषण प्रबंधन जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।

मरीजों के लिए सही पोषण आवश्यकडॉ. किर्तिका अग्रवाल ने कहा, “मरीजों को दिए जाने वाले पोषण का उनकी रिकवरी पर गहरा प्रभाव पड़ता है। सही आहार से उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और वे जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। इसलिए, नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों को पोषण की गहन जानकारी होना आवश्यक है।“ इस कार्यशाला में भाग लेने वाले नर्सिंग छात्रों ने कहा कि यह व्यावहारिक प्रशिक्षण भविष्य में उनके पेशेवर करियर में अत्यंत सहायक होगा।

कालेज की प्रधानाचार्या डॉ ज्योति मराठे ने बताया संस्थान इस तरह के शैक्षिक और व्यावहारिक कार्यशालाएं आयोजित करता रहेगा। जिससे नर्सिंग छात्रों को स्वास्थ्य सेवा में बेहतर प्रशिक्षण मिल सके और वे अपने मरीजों की सर्वोत्तम देखभाल कर सकें। अंत में इस कार्यक्रम के लिए निदेशक डॉ.कीर्तिका अग्रवाल ने सभी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ‎

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र