Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, दो-तीन सवारियां घायल
हिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले में शुक्रवार सुबह हुए दो हादसों में एक स्टाफ
नर्स की मौत हो गई जबकि दो-तीन अन्य घायल हो गया। एक हादसा सेक्टर 9-11 मोड़ के पास
हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स की मौत हो गई।
दूसरा हादसा भेरियां गांव के पास हुआ, जहां एक ट्रक ने राजगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज
की बस को टक्कर मार दी, जिससे दो-तीन सवारियां घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यहां के निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत
लगभग 28 वर्षीय रीना भगाना निवासी कुलदीप की पुत्री थी और राजस्थान के झुंझनू में वैभव
के साथ शादीशुदा थी। इस समय पह कैंट स्थित मस्तनाथ कॉलोनी में रहती थी और निजी अस्पताल
में नियमित रूप से आती-जाती थी। शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे वह अपनी स्कूटी नंबर एचआर20एवाई-82339
पर अस्पताल में अपनी ड्यूटी करने निकली। वह सेक्टर 9-11 मोड़ के पास पहुंची तो अज्ञात
वाहन ने उसे बुरी तरह टक्कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन
चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रीना के शव को नागरिक अस्पताल
पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। अर्बन एस्टेट पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज
करके छानबीन आरंभ कर दी है।
ट्रक ने बस को मारी टक्कर
एक अन्य हादसे में हिसार से राजगढ़ जा रही राज्य परिवहन के हिसार डिपो की बस
को भेरियां गांव के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस को भी काफी
नुकसान पहुंचा और दो-तीन सवारियां घायल हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी
दे दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर