नमो मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन
भागलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। एनडीए कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए मातृशक्ति भागलपुर के संयोजन में नमो मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागल
कार्यक्रम में शामिल महिलाएं


भागलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। एनडीए कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए मातृशक्ति भागलपुर के संयोजन में नमो मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर महिलाएं बहुत उत्साहित हैं।

नारी शक्ति वंदन विधेयक के माध्यम से 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का तोहफा, उज्ज्वला योजना के माध्यम से धुएं से मुक्ति एवं जनधन खाता, राशन कार्ड महिला के नाम आदि कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। इसलिए भागलपुर की महिलाएं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

भाजपा नेत्री स्वेता सिंह एवं आरती यादव ने कहा कि नमो मेहंदी के माध्यम से महिलाएं कमल फूल रचा कर लोगों को आमंत्रित कर रही हैं। भाजपा नेत्री अनामिका ठाकुर, अंजना प्रकाश एवं नीतू चौबे ने कहा कि किसान रैली में कम से कम 1 लाख महिलाएं भाग लेंगी। लोजपा नेत्री संगीता तिवारी एवं अंशु प्रियंका मिश्रा ने कहा कि महिलाएं अपने पारम्परिक पोशाक में मंजूषा पेंटिंग की साड़ी एवं लोक नृत्य करते हुए सभा स्थल पहुंचेंगी।

जद यू नेत्री सोनी सिंह और शालिनी साह ने कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर को विशेष सौगात देने वाले हैं। मोदी ने महिलाओं का बहुत सम्मान बढाया है। इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं उनको सुनने हवाई अड्डा जाएंगी। इस मौके पर डॉ बीणा यादव, प्रो आशा ओझा, माला सिंह, लीना सिन्हा, स्वेता सुमन, लक्ष्मी कुशवाहा, संगीता सिन्हा, छाया सिंह, पूनम भगत, बबीता मिश्रा, पूनम सिंह, श्रेष्ठा गाँधी, कुंदन देवी, रेखा साह समेत बड़ी संख्या में एनडीए की महिलाएं उपस्थित रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर