Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। एनएसयूआई की ओर से ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ यात्रा शुरू की जाएगी। इसे लेकर बीकानेर पहुंचे एनएसयूआई के बीकानेर प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। इससे पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संभाग प्रभारी का माला पहनाकर स्वागत किया।
चौधरी ने बताया कि यह यात्रा जैसलमेर जिले से शुरू होकर बाड़मेर-बालोतरा-जोधपुर-पाली-ब्यावर और अजमेर होते हुए राजधानी जयपुर पहुंचेगी। चौधरी ने बताया कि राजस्थान अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति, अतिथि सत्कार, परंपराओं के लिए जाना जाता है। इन दिनों एक गंभीर सामाजिक समस्या भी तेजी से पनप रही है। प्रदेश में नशा और मद्यपान युवाओं से लेकर वृद्धों तक, पुरुषों से लेकर महिलाओं तक का हर वर्ग इस से प्रभावित है। हरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवाओं में नशे की समस्या दिन-दिन गहराती जा रही है। मादक पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बर्बाद कर रहा है, बल्कि परिवारों को तोड़ रहा है और सामाजिक ताने-बाने को भी नष्ट कर रही हैं। एनएसयूआई इस यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेगी।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, डूंगर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि यह यात्रा एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल लोगों को जागरूक करना है, बल्कि उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना भी है। साथ ही, हम समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर नशा मुक्त राजस्थान का सपना साकार करने का आह्वान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव