नारनौलः हकेवि कुलपति ने किया ‘हिंदी ओलंपियाड’ के पोस्टर का लोकार्पण
नारनाैल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, (हकेवि) महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार द्वारा ‘विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने विद्यार्थियों को पूरे उत्साह के सा
हकेंवि में‘हिंदी ओलंपियाड’ के पोस्टर का लोकार्पण करते हुए।


नारनाैल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, (हकेवि) महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार द्वारा ‘विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने विद्यार्थियों को पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने मातृभाषाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने की अपील भी की। कुलपति ने कहा कि भाषाएं एकता का सूत्र होती हैं। विश्व-बंधुत्व की परिकल्पना को भाषाओं के संवर्धन के माध्यम से ही साकार किया जा सकता है।

हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन की ओर अग्रसर होते हुए विश्वरंग फाउंडेशन, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 14 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक ‘विश्व रंग अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ का आयोजन किया जा रहा है। भारत सहित विश्व के 50 से अधिक देशों में इसका आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विदेशों में हिंदी भाषा और साहित्य से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समन्वयकों एवं हिन्दी शोधार्थियों के लिए संगोष्ठी एवं सम्मेलनों का आयोजन व भारत के विभिन्न प्रांतों में पुस्तक यात्राओं के आयोजन की योजना है। इस मौके पर डॉ रवि प्रताप पांडेय, व डॉ रणवीर सहित विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला