Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-जरूरत के अनुसार ही पानी का उपयोग करें
नारनाैल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह 2024-25 के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ताजपुर में जल संरक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवीर ने की।
जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने कहा कि जल है तो कल है। जरूरत के अनुसार ही पानी का उपयोग करें। जल संरक्षण से पानी की कमी से बचा जा सकता है। जल पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्वजों के किस्से सुनाकर जरूरत के मुताबिक ही पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज थोड़े से पानी से ही नहा लेते थेए कपड़े भी साफ कर लेते थे और बिना साबुन के नहाते थे और कपड़े धोते थे।
सप्ताह भर के दौरान विद्यार्थियों को जल संरक्षण भ्रमण यात्रा कराई गई। जल घर लहरोदा में पानी की सफाई एवं सप्लाई के साथ.साथ जल संरक्षण की गतिविधियों की बच्चों ने विस्तार से जानकारी हासिल की। प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया। पेंटिंग कविता लेखन, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय में स्वच्छता गड्ढा का भी निर्माण कर बच्चों को जल संरक्षण सिखाया। इस मौके पर राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह के नोडल अधिकारी राजेश यादव, डीएसएस रविंद्र, प्रवक्ता माया, रामकुमार शास्त्री, प्रवक्ता कुसुम यादवआदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला