Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षा में मुरादाबाद में 79457 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। जनपद में 108 केंद्रों पर हाईस्कूल में 40183 और इंटरमीडिएट में 39274 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि मुरादाबाद जनपद में 108 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हाईस्कूल में 40183 और इंटरमीडिएट में 39274 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले में 17 केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है। इन पर अतिरिक्त पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी। बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा को सुव्यवस्थित, नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा के लिए सचल दल भी गठित कर दिए गए हैं। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। निगरानी के लिए कार्यालय में मॉनीटरिंग सेल भी बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल