Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,21फरवरी(हि.स.)।चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरिकिशोर राय ने मोतिहारी के मुफ़्फसिल थानेदार को निलंबित कर दिया है।उक्त कारवाई हत्या ,लूट व डकैती के विभिन्न मामलाें में लापरवाही व पाॅकेट डिस्पोज़ल करने पर की गयी है।डीआईजी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप व्याप्त है।
पिछले दिनो सदर डीएसपी 2 के कार्यालय निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मुफ़्फसिल थानेदार की बड़ी लापरवाही पकड़ी थी।डीआईजी ने जब्त सामानों को नष्ट करने की झूठी रिपोर्ट को भी पकड़ा था। पुलिस विभाग में इसे पैकेट डिस्पोजल कहा जाता है, जिसे डीआईजी ने गंभीर मानते हुए थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दे कि इसके पूर्व डीआईजी ने एक कांड में बिना स्थलीय जांच किए 2 लोगो का साक्ष्य रहने के बाद भी नाम निकाल देने का मामला पकड़ते हुए मुफ़्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर को निलंबित किया था।फिलहाल डीआईजी के सख्त कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार