Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने मिशन रीकनेक्ट- योर फोन्स जर्नी बैक होम के तहत चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर लाेगाें
काे लाैटाए हैं। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मेट्रो पुलिस ने बताया कि एक करोड़ से अधिक मूल्य के 450 से अधिक चोरी हुए फोन मेट्रो पुलिस ने बरामद
किए है। पुलिस के अनुसार दिल्ली मेट्रो में दर्ज सभी अपराधों में से 80 प्रतिशत से अधिक मोबाइल चोरी के मामले थे, जो कानून प्रवर्तन के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो यूनिट ने शुक्रवार को उत्सव सदन, न्यू पुलिस लाइंस, किंग्सवे कैंप में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर “मिशन रीकनेक्ट-योर फोन्स जर्नी बैक होम” लॉन्च किया। इसमें लगभग 250 पीड़ित/शिकायतकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट रेंज संयुक्त सीपी विजय सिंह, डीएमआरसी के अधिकारी, सीआईएसएफ और मेट्रो डीसीपी हरेश्वर स्वामी उपस्थिति थे। कार्यक्रम में पुलिस ने कुल 201 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। पुलिस के अनुसार शुरुआत के सिर्फ़ 20 दिनों में मिशन रीकनेक्ट ने काफी काम किया है। एक करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के 450 से ज़्यादा चोरी हुए मोबाइल पुलिस ने बरामद किए गए हैं। इन बरामद फोनों के लिए 32 विशेषज्ञ टीमों ने 16 राज्यों में केरल से लेकर जम्मू और कश्मीर, मेघालय से लेकर गुजरात तक चोरी हुए डिवाइस को ट्रैक किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी