मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट का चुनाव 23 व 24 फरवरी को खैराबाद में
रामगंजमंडी/कोटा, 21 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय मेडतवाल (वैश्य) समाज में मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट के चुनाव 23 व 24 फरवरी को खैराबाद में संपन्न होंगे। समाज की प्रतिनिधि सभा ने चुनाव प्रक्रिया के लिये पूर्व आईएएस अधिकारी रमेशचन्द्र भंडारी,
मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट


रामगंजमंडी/कोटा, 21 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय मेडतवाल (वैश्य) समाज में मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट के चुनाव 23 व 24 फरवरी को खैराबाद में संपन्न होंगे। समाज की प्रतिनिधि सभा ने चुनाव प्रक्रिया के लिये पूर्व आईएएस अधिकारी रमेशचन्द्र भंडारी, भोपाल, दिनेशचंद्र गुप्ता कोटा एवं कैलाश नारायण गुप्ता राजगढ़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।चुनाव अधिकारी कैलाश नारायण गुप्ता ने बताया कि पहले दिन रविवार 23 फरवरी को देश के विभिन्न राज्यों की पंचायतों में रहने वाले अ.भा. मेडतवाल (वैश्य) समाज के चूल्हाभेंट धारक सदस्यों द्वारा चयनित 543 प्रतिनिधि प्रन्यास के 120 कार्यकारिणी सदस्यों का विधिवत निर्वाचन करेंगे। जिसमें 108 पुरूष एवं 12 महिला कार्यकारिणी सदस्य होंगे। इसके लिये 23 फरवरी को प्रातः 8ः00 बजे से 12ः00 बजे तक नामांकन फार्म जमा होंगे। उसके बाद नामांकन फार्म की जांच की जायेगी। नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा। दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक मतदान द्वारा 120 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव संपन्न होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना प्रारंभ होकर निर्वाचित सदस्यों के परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि सोमवार 24 फरवरी को निर्वाचित 120 कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा 21 नये ट्रस्टी सहित पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा। मंदिर श्री फलौदी माता जी महाराज खैराबाद धाम में पहली बार मेडतवाल समाज के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। दो दिवसीय चुनाव प्रक्रिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, तीन महिला ट्रस्टी व 15 पुरुष ट्रस्टी सहित 21 प्रन्यासी का निवार्चन सम्पन्न होगा।ट्रस्टी बनने के इच्छुक प्रत्याशी 24 फरवरी को प्रातः 8 से 10ः30 बजे तक नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन की जांच और नाम वापसी का समय समाप्त होनेे के बाद 12ः30 बजे उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा। मतदान इसी दिन दोपहर 1 से 3 तक होगा। मतगणना के बाद समाज के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित ट्रस्टी के परिणाम की घोषणा की जावेगी। इस निर्वाचन प्रक्रिया में सभी राज्यों से मेडतवाल वैश्य समाज के चूल्हाभेंट धारकों द्वारा चयनित प्रतिनिधि खैराबाद पहुंचेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द