महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में माध्यम बनेगा विदुर ब्रांड
बिजनौर,21 फरवरी ( हि.स.) | विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर द्वारा विदुर ब्रांड उत्पादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की उपलब्धता और विपणन की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
समीक्षा करते हुए सीडीओ


बिजनौर,21 फरवरी ( हि.स.) | विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर द्वारा विदुर ब्रांड उत्पादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की उपलब्धता और विपणन की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विदुर ब्रांड के उत्पाद अब बिजनौर जिले में 45 सीएलएफ आउटलेट्स और 1123 विदुर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। यह पहल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और वोकल फॉर लोकलको प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प, स्वच्छता एवं गृह उपयोगी वस्तुएं, ऑर्गेनिक उत्पाद, विद्युत उपकरण एवं अन्य घरेलू उत्पाद शामिल हैं। सीडीओ ने बताया कि इन उत्पादों की उपलब्धता बढ़ने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और अधिक से अधिक उपभोक्ता इनका लाभ उठा सकेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं समूह सदस्यों को निर्देश दिया कि वे उत्पादों की गुणवत्ता, विपणन और आपूर्ति श्रृंखला को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समन्वय स्थापित करें, जिससे विदुर ब्रांड को और मजबूती मिले।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र