महाकुम्भ की भव्यता दिव्यता देखने प्रयागराज आयेगा नेपाल के पत्रकारों का दल
महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ की भव्यता, गरिमा एवं विशिष्ट प्रबंधन की जानकारी पूरे विश्व तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है। इसी कड़ी में नेपाल राष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकारों का
महाकुंभ का लोगो


महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ की भव्यता, गरिमा एवं विशिष्ट प्रबंधन की जानकारी पूरे विश्व तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है। इसी कड़ी में नेपाल राष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकारों का दल प्रयागराज पहुंचकर महाकुम्भ की दिव्यता एवं भव्यता काे नजदीक से देखेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

जयवीर सिंह ने बताया कि नेपाल के पत्रकार महाकुम्भ का विशेष आकर्षण, टेंट सिटी, ज्वायराइड और हेरीटेज वाक आदि का अनुभव करेंगे। इसके साथ ही वाटर लेजर शो का विहंगम दृश्य देखने के बाद 23 फरवरी को नेपाल वापस लौटेगे। महाकुम्भ में अब तक लगभग 54 करोड़ श्रद्धालु श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुम्भ के अंत तक यह संख्या 60 करोड़ के पार जाने की सम्भावना है। राज्य सरकार श्रद्धालुओं को सुरक्षित भ्रमण एवं स्नान की व्यवस्था के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भारत और नेपाल की संस्कृति और परम्पराएं गहराई से जुड़ी हुई हैं। इस फैम ट्रिप के माध्यम से हम महाकुम्भ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करना चाहते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इस भव्य पर्व का अनुभव करें और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करें। जयवीर सिंह के अनुसार वर्तमान में उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में अग्रणी है। राज्य के विविध पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने और फैम ट्रिप्स का आयोजन कर, पर्यटन विभाग राज्य की धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक धरोहर का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना चाहता है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 के पर्यटन स्थलों की सामर्थ्य एवं धार्मिक तथा अध्यात्मिक अनुभव को पत्रकारगण दुनिया तक पहुंचायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन