Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (हि.स)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अभूतपूर्व रूप से सशक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल, प्रयागराज में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ा दिया गया है। साथ ही आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के लिहाज से किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
--मरीजों को मिलेगी त्वरित जीवनरक्षक सेवामोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह के अनुसार वर्ष 2017 में केवल 52 आईसीयू बेड वाले एसआरएन अस्पताल में अब आईसीयू बेड बढ़ाकर 147 कर दिए गए हैं। महाकुम्भ के दौरान किसी भी आपात चिकित्सा स्थिति से निपटने के लिए यह काफी कारगर साबित होगा।
मुख्य आईसीयू इस प्रकार है:-
कार्डियोलॉजी विभाग : 23 बेडसर्जिकल आईसीयू : 10 बेडबाल रोग आईसीयू : 10 बेडनवजात आईसीयू : 15 बेडस्त्री एवं प्रसूति आईसीयू : 8 बेडट्रॉमा आईसीयू : 10 बेडमेडिसिन आईसीयू : 20 बेडन्यूरोसर्जरी आईसीयू : 10 बेडगैस्ट्रोएंटरोलॉजी आईसीयू : 6 बेडश्वसन रोग आईसीयू : 6 बेडन्यूरोलॉजी आईसीयू : 10 बेड
इसके अलावा 19 आईसीयू बेड अतिरिक्त रूप से रखे गए हैं, जिसे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ट्रॉमा केयर और वेंटिलेटर सुविधा 24x7 रहेगीस्वास्थ्य सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों से तैयार किया गया है। वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और आपातकालीन चिकित्सा टीम को 24x7 सेवा के लिए तैनात किया गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकतामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। जिसके मद्देनजर किसी भी आकस्मिक चिकित्सा स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन