Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। लोधेश्वर महादेवा के फाल्गुनी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह शुक्रवार दोपहर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर,मेला क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं के सख्त दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर मेले में किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो सख्त कार्रवाई के लिए जिम्मेदार तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में लगी हाई मास्ट लाइट को ठीक करवाने तथा मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय को शीघ्र बनवाने को कहा। वहीं बोहनिया तालाब के किनारे मिट्टी डालकर आवागमन मार्ग को तुरंत ठीक करने मेला क्षेत्र में उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ साफ सफाई की व्यवस्था ठीक करने को कहा। घाघरा नदी के किनारे महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम व उचित प्रकाश व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए। महादेवा चौकी के बगल बने रैन बसेरे की साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए भी एसडीएम से कहा। डीएम ने अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग को मजबूत बनाने व सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश कोतवाल को दिए । जिलाधिकारी के साथ के मेला भ्रमण में उप जिलाधिकारी पवन कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी सहित भारी लाभ लश्कर मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी