महाकुम्भ में अफवाह फैलाने वाले और 36 अकाउंट पर कार्रवाई
- 11 प्रकरणों में अब तक 137 विभिन्न अकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ को लेकर सोशल मीडिया के जरिए फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट कर इसे बदनाम करने की साजिश रचने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्र
साकेंतिक फोटो


- 11 प्रकरणों में अब तक 137 विभिन्न अकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ को लेकर सोशल मीडिया के जरिए फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट कर इसे बदनाम करने की साजिश रचने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को भी 36 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है, जो फर्जी और भ्रामक पोस्ट के जरिए जनता में अफवाह फैलाने का काम कर रहे थे।

शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से जारी किए गये विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि महाकुम्भ को लेकर चौबीस घंटे सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर पुलिस नजर रख रही है। अफवाह फैलाने वाले एकाउंट को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान शुक्रवार को यह सामने आया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो महाकुम्भ से जुड़ी है। वीडियो में कहा गया कि महाकुम्भ जाने वाली बस नाले में गिर गई 10 बच्चे और आदमी मर गए । सार्वजनिक वीडियो को संज्ञान लेकर गहनता से टीम ने जांच की तो पता चला कि यह उल्लिखित वीडियो पाकिस्तान में माह नवम्बर 2024 में घटित दुर्घटना का है। जब रायविंड से लाहौर जाने वाली बस एक नाले में गिर गई थी। इसका खण्डन भी कुम्भ मेला एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया है।

इस वीडियो को वायरल कर अफवाह फैलाकर लोगों के मन में भय और महाकुम्भ मेला को बदनाम करने का प्रयास करने वाले और 36 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कोतवाली कुम्भ मेला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि, महाकुम्भ मेला के प्रारम्भ से अभी तक महाकुम्भ से सम्बन्धित भ्रामक वीडियो व फ़ोटो सोशल मीडिया में प्रसारित करने के मामले में 11 प्रकरणों में कुल 137 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस ने कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक