Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
31 मार्च तक करे सभी पीपीए : ऊर्जा मंत्री तोमर
भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना कुसुम 'ए' किसानों की आय को दोगुना करने और किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अहम योजना है। योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुसार सभी पीपीए 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कर लें।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुसुम 'ए' योजना में म.प्र. को चार चरणों में अभी तक 1790 मेगावाट की सौर विद्युत गृह स्थापना का लक्ष्य दिया गया है। म.प्र ऊर्जा विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया है। म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा लगभग 1001 मेगावाट के एलओए जारी कर दिये गये हैं। इसमें से म.प्र. पॉवर मेनेंजमेंट कंपनी द्वारा 240.02 मेगावाट के (पीपीए) पॉवर परचेज एग्रीमेंट कर दिये गये हैं। इस माह के अंत तक 500 मेगावाट के पीपीए कर दिये जायेंगे। राजस्थान प्रथम और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत