Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 21 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर बरकाकाना रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के निकट टीएसएस द सिल्वर सीजर ब्यूटी सैलून का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने किया।
इस मौके पर सैलून के संचालिका रूपा सोनी और विवेक वर्मा ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया। मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह का सैलून शहर के बीच बीच खुलना महिलाओं के लिए बेहतर है। उन्होंने दुकान की संचालिका और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। वही, सैलून की संचालिका रूपा ने बताया कि हमारे सेलून में हाइड्रा फेशियल, ऑल टाइप का स्किन ट्रीटमेंट, नेल एक्सटेंशन, ऑल टाइप हेयर ट्रीटमेंट, मेकअप, हेयर कटिंग उचित मूल्य पर कार्य किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश