Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर ने राज्य सरकार की ओर से अपने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। घटना पर एबीवीपी की केंद्रीय कार्य समिति सदस्य दिशा दित्या ने कहा कि परिषद छात्रों की सबसे सशक्त आवाज है और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और गिरफ्तार कर सरकार उनकी आवाज को नहीं दबा सकती है। 10वीं के परीक्षा के संचालन में सरकार, शिक्षा मंत्रालय और जैक बोर्ड विफल रहा है और इसे छुपाने के लिए सरकार प्रशासन को आगे कर रही है।
वहीं रांची जिला संयोजक पवन नाग ने कहा कि सरकार पूरी तरह से गैर–लोकतांत्रिक तरीके से कार्य कर रही है। परिषद के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से झारखंड के छात्र समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन छात्र विरोधी है सरकार विद्यार्थियों के आवाज को दबाने के लिए प्रशासन का गलत तरीके से उपयोग कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जैक के अध्यक्ष को प्रश्न पत्र लीक मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन देने के लिए जब एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा तो प्रशासन ने परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया और परिषद के प्रदेश सह मंत्री ऋतुराज साहदेव और सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak