Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने 19 फरवरी को दो बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित अजय उर्फ सुमित और जान मसीह उर्फ इल्लू के पास से चोरी के दो मोबाइल, एक देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों के ऊपर चोरी, झपटमारी के नौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दक्षिण पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम मछली वाला पार्क, किशनगढ़ गांव के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने पास में ही झाड़ियों के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में देखा। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों अजय और जान मसीह की तलाशी लेने पर जान मसीह के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जबकि अजय के पास से दो कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जांच करने पर दोनों मोबाइल फोन चोरी के पाए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी