घर में बेहोशी की हालत में मिला युवक, मौत
धर्मशाला, 21 फ़रवरी (हि.स.)।पुलिस थाना धर्मशाला के तहत पड़ते दाड़ी में पिछले कल यानी वीरवार काे संदिग्ध परिस्थितियाें में एक व्यक्ति घर में कमरे में बेहोश पाया गया था, जिसे परिजन उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल ले गए थे लेकिन डाक्टराें ने उसे मृत घाे
घर में बेहोशी की हालत में मिला युवक, मौत


धर्मशाला, 21 फ़रवरी (हि.स.)।पुलिस थाना धर्मशाला के तहत पड़ते दाड़ी में पिछले कल यानी वीरवार काे संदिग्ध परिस्थितियाें में एक व्यक्ति घर में कमरे में बेहोश पाया गया था, जिसे परिजन उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल ले गए थे लेकिन डाक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया था। पुलिस मे मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अ

तिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एक मृत व्यक्ति के मामले की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम को जोनल अस्पताल धर्मशाला भेजा गया। सत्यापन में पाया गया कि अधांशु पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव और डाकघर दाड़ी तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, उम्र 24 वर्ष अपने कमरे में सो रहा था और सुबह बेहोश पाया गया। माता-पिता और गवाहों के बयानों में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। उन्हाेंने बताया कि माैत के मुख्य कारणाें का बता फारेंसिंक रिपाेर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया