Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 21 फ़रवरी (हि.स.)। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए तथा मानकों को पूरा नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ मेंटर हेल्थ निदेशालय को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाए ताकि नशा मुक्ति केंद्रों का सही तौर पर संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में सेंटर फार एक्सीलेंस मेंटल हेल्थ के भवन के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए। इसके साथ ही रोगियों को सीटी स्कैन, एक्सरे तथा एमआरआई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लंबित भुगतान की भी जानकारी उपलब्ध करवाएं इसके साथ ही नुरपुर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी स्वास्थ्य विभाग शीघ्र भेजे ताकि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
फोरलेन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की करें नियमित जांच
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को धर्मशाला में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र प्रयोजित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि फोरलेन की निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर फोरलेन के निर्माण के कारण सड़कों की हालत भी खराब हुई तथा इस बारे में भी नेशनल हाइवे के अधिकारी पैच वर्क के लिए आवश्यक कदम उठाएं ताकि वाहनों के आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने राजोल-थानपुर तथा गुम्मा परौर हाइवे की मैपिंग तथा नगरोटा-रानीताल हाइवे की डीपीआर तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण संड़क योजना के चरण चार की मैपिंग की लिस्ट भी उपलब्ध करवाएं ताकि नई तकनीक से तैयार होने वाली सड़कों का शिलान्यास तथा निरीक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिड डे मील योजना में गुणवत्ता का रखें ध्यान
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र तथा मिड डे मील योजना बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए आरंभ की गई हैं इसमें नियमित तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया जाए इसमें स्थानीय लोग भी अपनी रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना में पौष्टिक भोजन पर विशेष तौर पर फोक्स किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग कांगड़ा जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए भी लोगों को जागरूक करे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया