विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बैजनाथ में जागरूकता कार्यक्रम
धर्मशाला, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्टेट ईलैक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा विद्युत नियामक आयोग के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं तथा आम जन-मानस के लिए प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कांगड़ा में
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद बिजली उपभोक्ता।


धर्मशाला, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्टेट ईलैक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा विद्युत नियामक आयोग के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं तथा आम जन-मानस के लिए प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कांगड़ा में विद्युत मंडल बैजनाथ के अंतर्गत पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्युत सुरक्षा और बचत पर चर्चा करते हुए बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि विद्युत सुरक्षा तथा बचत न केवल उपभोक्ताओं के लिए बल्कि बोर्ड के लिए भी लाभप्रद है।

उन्होंने करंट लगने की दिशा में बचाव के तरीकों की जानकारी भी प्रभावी तौर से दी। विद्युत अपघात के कारण और इससे बचाव के उपायों बारे भी चर्चा की गई। उन्होंने नए विद्युत कनैक्शन जारी करने, अतिरिक्त विद्युत भार, अस्थायी विद्युत कनैक्शन, विद्युत मीटर के स्थानानतरण, विद्युत बिलों के भुगतान के लिए ऑनलाईन व अन्य सुविधाओं की जानकारी, ई-वाहन का प्रचलन, अग्रिम विद्युत भुगतान, विद्युत टैरिफ, आईडीसी चार्जेज बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपभोक्ताओं को बिजली के अनाधिकृत प्रयोग और चोरी पर विभिन्न प्रकार की सजाओं के प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने तकनीकी तौर पर विद्युत करंट, रजिसटेंस तथा अर्थिंग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से अर्थिंग आज के युग की आवश्यकता है जिसका प्रयोग शेष क्षेत्रों सहित घरेलू क्षेत्र में भी होना आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया