पुष्कर नगर परिषद का कनिष्ठ अभियंता दाे लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
10 प्रतिशत कमीशन की डील और फिर 2 लाख रिश्वत में फंसा अभियंता
पुष्कर नगर परिषद का कनिष्ठ अभियंता 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाड़ा-प्रथम टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पुष्कर नगर परिषद अजमेर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत नगर परिषद क्षेत्र में कराए गए कार्यों के बिलों पर हस्ताक्षर करने और उन्हें आगे स्वीकृति के लिए भेजने के एवज में मांगी गई थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को परिवादी को दी कि पुष्कर नगर परिषद में किए गए कार्यों के कुल 20.83 लाख रुपये के भुगतान के लिए 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में 2 लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके अलावा सहायक अभियंता मुकेश चौहान के लिए क्वालिटी कंट्रोल रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स पर हस्ताक्षर करवाने के बदले 60 हजार रुपये रिश्वत तय की गई थी। उन्होंने बताया कि रिश्वत की मांग की पुष्टि के लिए 16 फरवरी 2025 को वार्ता रिकॉर्ड की गई। जिसमें अभियंता ने 2 लाख रुपये खुद के लिए और 50 हजार रुपये सहायक अभियंता को दिलवाने की बात स्वीकार की।

एसीबी के जाल में फंसा, भाई के जरिए कराई लेन-देन

मेहरडा ने बताया कि 21 फरवरी 2025 को अभियंता ने शिकायतकर्ता को पुष्कर बुला कर 2 लाख रुपये की रिश्वत अपने चचेरे भाई महेश मीणा (जमादार, नगर परिषद पुष्कर) को दिलवाई। लेकिन रकम हाथ में आते ही महेश मौके से फरार हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश