Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)।
फ़िक्की की ओर से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भी भाग लिया। दो दिवसीय कॉनक्लेव में झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात पार्टनर स्टेट की भूमिका में हैं। कॉनक्लेव का उद्घाटन शुक्रवार तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने किया। इस अवसर पर साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता कमल हसन, तृषा कृष्णन सहित दक्षिण भारत के कई फिल्मकार और कलाकारों ने भाग लिया।
कॉनक्लेव में झारखंड की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक बीरू कुशवाहा और जेएफडीसीएल के सहायक कंपनी सचिव अमन कुमार ने भाग लिया। बीरू कुशवाहा ने बताया कि नॉलेज सीरीज सेशन के दौरान उपस्थित सभी फ़िल्मकारों को झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया।
बताया गया कि झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग करने का काफ़ी अनुकूल माहौल है।
झारखंड की ख़ूबसूरत वादियां और कई मनमोहक पर्यटक स्थल हैं जो फ़िल्म की शूटिंग के लिए बेहतरीन हैं।
कुशवाहा ने बताया कि मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में उपस्थित फ़िल्मकारों को जेएफडीसीएल की ओर से फ़िल्मकारों को दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई। झारखंड में फ़िल्म और फ़िल्मकारों एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड(जेएफडीसीएल) की स्थापना की गई है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak