Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। शहर के पुलिस लाइन में एक दिवसीय जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों का वार्षिकोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुक्रवार को आयोजित की गई। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विकास खण्डों के पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों को गंगा हाउस, सिंधु हाउस, कावेरी हाउस व सरस्वती हाउस में विभाजित कर चक्र क्षेपण, सुलेख, खो खो, कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गई। प्राथमिक स्तर पर ओवर ऑल विजेता कावेरी हाउस व उपविजेता सिन्धु हाउस एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर ओवर ऑल विजेता गंगा हाउस व उपविजेता सिंधु हाउस घोषित हुआ। प्रतियोगिता का समापन डायट प्रवक्ता अमित सिंह के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर किया गया। देवा के पीएम श्री विद्यालय मैनाहार के बच्चों ने सरस्वती वंदना, बंकी के पीएम श्री विद्यालय तिन्हवानी के बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों एवं सहयोग करने वाले शिक्षकों की सरहाना की।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्यारे बच्चों आप सभी लोग खूब पढ़े और आगे बढ़े। शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी जरूरी है, क्योंकि खेलकूद से ही शरीर का स्वस्थ विकास होता है। शिक्षा के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जनपद के साथ ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि पीएम श्री विद्यालय में चयनित विद्यालयों के बच्चों को बेहतर कौशल विकास के उद्देश्य से शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे वह प्रधानमंत्री जी के सपने स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया को साकार कर सकें।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर बालक वर्ग व्यक्तिगत स्पर्धा की 100 मीटर दौड़ में देवा कम्पोजिट स्कूल मैनाहर के शांतुन प्रथम, सिरौलीगौसपुर सीएस बिरौली के अंकित द्वितीय व त्रिवेदीगंज सीएस धौरहरा के शिवम ने तृतीय, बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सिरौली गौसपुर सीएस सहरी के मुबाशिर प्रथम व सीएस बिरौली के अंकित द्वितीय व त्रिवेदीगंज सीएस धौरहरा के विपिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में निंदूरा सीएस बहरौली के अब्दुल सलाम प्रथम, दरियाबाद सीएस जेठौती कुर्मियान के अर्जित द्वितीय व देवा सीएस मैनाहार के शांतुन तृतीय स्थान, बालिका वर्ग व्यक्तिगत स्पर्धा की 100 मीटर दौड़ में निन्दूरा कम्पोजिट स्कूल बहरौली की अंशिका प्रथम, दरियाबाद सीएस जेठौती कुर्मियान की सुरुचि द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सिरौलीगौसपुर के सीएस बिरौली की सौम्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में निन्दूरा कम्पोजिट स्कूल बहरौली की अंशिका प्रथम, बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में दरियाबाद सीएस जेठौती कुर्मियान की शशि प्रथम, निंदूरा बहरौली की अंशिका द्वितीय हासिल किया। कार्यक्रम आयोजक जिला समन्यवक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन एआरपी सुभाष चन्द्र तिवारी व प्रदीप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी