शहरों में आधारभूत संरचना के लिए काम करे जुडको : सचिव
रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि शहरीकरण से संबंधित दूसरे राज्यों में विकास की योजनाओं पर एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा काम किया जा रहा है। उसका अध्यन कर परियोजनाएं बनाने की जरूरत है। सचिव ने यह
जुडको के अधिकारी के साथ सचिव की फोटो


रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि शहरीकरण से संबंधित दूसरे राज्यों में विकास की योजनाओं पर एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा काम किया जा रहा है। उसका अध्यन कर परियोजनाएं बनाने की जरूरत है। सचिव ने यह निर्देश शुक्रवार को जुडको के अधिकारियों को दिया।उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में जुडको के साथ कार्य कर रही एशियन डेवलपमेंट बैंक के वरीय अधिकारियों ने प्रधान सचिव से मुलाकात की।

जुडको के साथ चल रही पेयजलापूर्ति की प्रगति पर चर्चा

प्रधान सचिव से मुलाकात के दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की वरीय शहरीकरण विशेषज्ञ मोमोटो नीटा टाडा और वरीय परियोजना अधिकारी विशाल कुमार ने जुडको के साथ चल रही पेयजलापूर्ति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। मौके पर एडीबी के प्रतिनिधियों ने प्रधान सचिव से कहा कि उनका बैंक रांची और धनबाद सीवरेज परियोजना पर कार्य करना चाहते हैं। इसके लिए सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिये गए हैं। डीपीआर भी बन कर तैयार है। समेकित शहरी आधारभूत संरचन विकसित करने के लिए योजनाएं बननी चाहिए। वहीं प्रधान सचिव ने जुडको के उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र एवं एडीबी के प्रतिनिधियों से कहा कि समेकित शहरों में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए योजनाएं बनाने की जरूरत है। ताकि, शहरों में रहने वालों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि तेजी से शहरीकरण हो रहा है। इसलिए शहरीकरण के हिसाब से काम होना चाहिए और परियोजनाए बननी चाहिए। यही नहीं शहरों की प्रसिद्धि के अनुसार विकास का काम अन्य विभागों के साथ तालमेल बैठाकर प्रोजेक्ट बनने चाहिए। एडीबी की ओर से दूसरे राज्यों में किये जा रहे कार्यों का भी जुडको अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करे। शहरों के विकास के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak