Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)।
भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर ने झारखंड में हो रही माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की विज्ञान, संस्कृत और हिंदी के पेपर लीक के विरोध में शुक्रवार को हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षामंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर मोर्चा के कार्यकताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने किया।
मौके पर मोर्चा के शशांक राज ने कहा कि जबसे राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है सभी परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है। राज्य में लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा मोर्चा, राज्य के युवाओं के साथ मजबूती से खड़ा है।
रोमित नारायण सिंह ने कहा कि पेपर लीक की घटना की जिम्मेवारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर जैक अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए।
कार्यक्रम में सुरेश शर्मा, राहुल चौधरी, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र शुक्ला, उज्जवल मिश्रा, रोहित सिंह, शुभम कुमार, राहुल कुमार, रंजीत नाथ सहित सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak