Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से बाघाजतीन पार्क में स्थापित शहीद मेमोरियल स्तंभ पर उन शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने भाषा आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान किया था। इस मौके पर मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया जाता है। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से बाघाजतिन पार्क में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह दिन मनाया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेयर गौतम देव ने मातृभाषा के महत्व पर पर प्रकाश डाला। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग अपनी मातृभाषा को भूलते जा रहे हैं। खासकर उन्होंने बांग्ला भाषा का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग व बच्चे बांग्ला भाषा से विमुख हो रहे हैं। मेयर ने लोगों से अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूक होने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार