बल्क ड्रग पार्क के लिए निविदा शीघ्र आमंत्रित की जाएगी: उद्योग मंत्री
शिमला, 21 फ़रवरी (हि.स.)। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज यहां हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीपीआईएल) की उच्च स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी संबंधित विभागों को इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के कार्य को गति
बल्क ड्रग पार्क के लिए निविदा शीघ्र आमंत्रित की जाएगी: उद्योग मंत्री


शिमला, 21 फ़रवरी (हि.स.)। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज यहां हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीपीआईएल) की उच्च स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी संबंधित विभागों को इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि इसे समयबद्ध पूर्ण किया जा सके।

उद्योग मंत्री ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयानुसार स्थल विकास, चार दीवारी, आन्तरिक सड़कों आदि के लिए आवश्यक संशोधन के साथ निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबन्धन परामर्शदाता फर्म को तकनीकी सुविधाओं के मानक तैयार करने तथा जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी), कॉमन एफल्यूवेंट ट्रीटमेंट प्लांट, बॉयलर स्टीम जनरेशन एवं वितरण प्रणाली तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन संयंत्र की शेष निविदाओं को 8 मार्च, 2025 से पहले जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाई पावर कमेटी की पांचवीं बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा भी की।

बैठक में बल्क ड्रग पार्क परियोजना के लिए तकनीकी भागीदारी के रूप में नाइपर मोहाली को जोड़ने का निर्णय लिया गया और इस संबंध में समझौता ज्ञापन शीघ्र हस्ताक्षरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाइपर उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना में सहयोग प्रदान करेगा, जिसके लिए सैद्धान्तिक रूप से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला