Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन, राज्यपाल ने विजेताओं को प्रदान किए पुरस्कार
भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण होता है। जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी खेलों से ही मिलते हैं। खिलाड़ी जीवन के संघर्ष, जिम्मेदारियों और कठिन परिस्थितियों पर विजय पाने में इस सीख का उपयोग करें। राज्यपाल पटेल शुक्रवार शाम को भोपाल की बड़ी झील स्थित बोट क्लब में आयोजित 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बोट क्लब में आयोजित कयाकिंग, केनोइंग ओैर रोईंग प्रतियोगिता के ओवर-ऑल चैम्पियनशिप के विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चैम्पियनशिप के समापन की घोषणा करते हुए ध्वज को मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को सौंपा।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि खिलाड़ी सफलता के दौर में आत्मानुशासन और विनम्रता को बनाए रखे। अपने प्रदर्शन और कौशल को बेहतर होने निरंतर अभ्यास करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के प्रति आमजन के नजरिए में बड़ा बदलाव आया है।फिट इंडिया मूवमेंट और खेलों इंडिया जैसे कार्यक्रमों से टेलेंट हंट और खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों को बढ़ावा मिला है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों के प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रावधान ने देश में नई खेल संस्कृति का वातावरण बनाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से खेलों में अब रोजगार के अनेक नए अवसर भी बनने लगे हैं। खेलों का दायरा अब मनोरंजन से बढ़कर सम्मान और करियर तक विस्तृत हो गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन और सरकारी सेवाओं में केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा नियुक्ति दी जा रही है। इसी का सुखद परिणाम है कि ओलंपिक और पैरालंपिक जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश के खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शनों से कीर्तिमान बना रहे हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल का स्वागत खेल मंत्री विश्वास सारंग ने किया। स्मृति चिन्ह पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने भेंट किया। खेल मंत्री सारंग ने अपने उद्बोधन में खेलों के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी भी दी।
स्वागत उद्बोधन आसूचना ब्यूरो की संयुक्त संचालक शचि ने दिया। डीजीपी कैलाश मकवाना ने 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। आभार आयोजन की सचिव कृष्णावेणी देसावतु ने व्यक्त किया। समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव (गृह) जेएन कंसोटिया, स्पेशल डी.जी. (प्रशासन) विजय कटारिया, ए.डी.जी. एस.ए.एस. राकेश गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस और अद्र्ध सैनिक बलों के खिलाड़ी, ज्यूरी मेम्बर और वॉलंटियर मौजूद थे।
आईटीबीपी ने कयाकिंग तथा बीएसएफ ने केनोईंग व सीआरपीएफ ने जीती रोईंग चैम्पियनशिप
भोपाल स्थित ऐतिहासिक बड़े तालाब में मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में चल रही पांच दिवसीय 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल कयाकिंग चैम्पियनशिप आईटीबीपी, केनोईंग चैम्पियनशिप बीएसएफ और रोईंग चैम्पियनशिप सीआरपीएफ ने जीती। कयाकिंग में बीएसएफ की टीम, केनोईंग में उत्तरप्रदेश पुलिस एवं रोईंग में असम राईफल पुलिस की टीम रनर अप रही।
ऐतिहासिक भोपाल ताल का अद्भुत नजारा खेल प्रेमी शायद ही कभी भुला पाएँगे। शुक्रवार को खुशनुमा नजारे के बीच अनुशासनबद्ध ढंग से आकर्षक बोट मार्च निकला। पुलिस बैंड द्वारा निकाली जा रही देशभक्ति गीत ने वोट मार्च को और भी आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर मौजूद खेल प्रेमी वाह-वाह कहने को मजबूर हो गए। वोट मार्च में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, आसाम पुलिस, आसाम रायफल, आंध्रप्रदेश, बीएसएफ, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़, आईटीबीपी, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश पुलिस की टीमें शामिल थीं।
राज्यपाल ने देखे फायनल मुकाबले और चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान कीं
प्रतियोगिता के आखिरी दिन समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल पटेल की मौजूदगी में कयाकिंग के-2 व केनोईंग सी-2 के 200 मीटर प्रतिस्पर्धा के फायनल मुकाबले हुए। उन्होंने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं टीमों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल प्रदान किए। साथ ही कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग चैम्पियनशिप की विनर एवं रनरअप टीमों को ट्रॉफी सौंपी। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की और ध्वज डीजीपी को सौंपा।
कयाकिंग में आईटीबीपी का दबदबा रहा। आईटीबीपी ने 09 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 14 मैडल अपने नाम कर चैम्पियनशिप जीत ली। कयाकिंग की रनरअप बीएसएफ की टीम रही। बीएसएफ ने 03 गोल्ड व 08 सिल्वर और 06 ब्रॉन्ज मिलाकर 17 मैडल अपने नाम किए। केनोईंग की चैम्पियनशिप पर बीएसएफ ने अपना कब्जा जमाया। बीएसएफ ने 09 गोल्ड, 03 सिल्वर व 03 ब्रॉन्ज सहित कुल 15 पदक जीते। केनोईंग की रनरअप उत्तरप्रदेश पुलिस रही जिसने 02 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 07 मैडल अपने नाम किए। रोईंग चैम्पियनशिप पर 04 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित कुल 07 पदक हासिल कर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया। रोईंग की रनरअप असम राईफल पुलिस रही, जिसने 03 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 06 मैडल अपने नाम किए।
शुक्रवार को हुई कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी के प्रभात कुमार ने गोल्ड मैडल जीता। सिल्वर मैडल (समय 00:39.701) एसएसबी के बिजले सुरज और ब्रॉन्ज मैडल (समय 00:40.238) सीआरपीएफ के उदित कुमार ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर युगल स्पर्धा में आईटीबीपी के गोल्ड पर कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल बीएसएफ. एवं ब्रॉन्ज मैडल एसएसबी ने जीता। कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा के गोल्ड मेडल पर एएसबी टीम ने कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा का सिल्वर मेडल बीएसएफ ने जीता। ब्रॉन्ज मेडल पर आईटीबीपी ने कब्जा जमाया।
इसी प्रकार महिला कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी की सोनिया देवी ने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल बीएसएफ की बिदिया देवी और ब्रॉन्ज मेडल पंजाब की रविन्द्रजित कौर ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, बीएसएफ ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज सीआरपीएफ ने जीता। कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा बीएसएफ ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
केनोईंग की 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड मैडल 00:43.393 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के राधाकांता सिंह ने अपने नाम किया। सीआरपीएफ के रोबिन सिंह ने 00:43.864 मिनिट का समय निकाल कर सिल्वर मैडल और एसएसबी के गौतम साजी ने 00:44.416 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्ज मैडल जीता है। इसी लंबाई में केनोईंग की युगल स्पर्धा में बीएसएफ ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। सिल्वर मैडल पर उत्तरप्रदेश पुलिस एवं ब्रॉन्ज मैडल जम्मू कश्मीर ने कब्जा जमाया। केनोईंग की इसी लंबाई की सी-4 स्पर्धा का गोल्ड मैडल बीएसएफ ने जीता। इस प्रतिस्पर्धा के सिल्वर मेडल पर जम्मू एंड कश्मीर एवं ब्रॉन्ज मेडल पर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया।
इसी प्रकार महिला केनोईंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में उड़ीसा की रश्मीता साहू ने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल एसएसबी की शिवानी और ब्रॉन्ज मेडल बीएसएफ की इनोचा देवी ने जीता है। केनोईंग की 200 मीटर सी-2 स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, उड़ीसा ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज बीएसएफ ने जीता। केनोईंग की 200 मीटर सी-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा तेलंगाना ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर