Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मंडी 24 फरवरी 2025 को अपना 16वां स्थापना दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। वर्ष 2009 में स्थापित यह संस्थान स्केलिंग दि हाईट्स की भावना के साथ अनुसंधानए नवाचार और विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस भव्य अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास में तकनीकी नवाचार के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे।
समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथि भी शामिल होंगे, जिनमें सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल और रोवियल स्पेसए फ्रांस के सीटीओ ;रोबोटिक्स एवं एआईद्ध डॉण् अमित कुमार पांडे प्रमुख हैं। ये सभी मेहमान तकनीक, अनुसंधान और शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी मंडी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्षए लेफ्टिनेंट जनरल,सेवानिवृत्त कंवल जीत सिंह ढिल्लों करेंगे। समारोह की शुरुआत आईआईटी मंडी की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष वीडियो के प्रदर्शन से होगी। इसके अलावाए फाउंडेशन डे अवॉड्र्स के तहत छात्रों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों को उनकी शैक्षणिक, अनुसंधान, खेल और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इन पुरस्कारों में यंग फैकल्टी फेलो अवार्ड, यंग अचीवर अवार्ड फैकल्टीश अलुम्नाई, स्टूडेंट्स एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड, स्टूडेंट्स टेक अवार्ड सहित कई श्रेणियां शामिल हैं। आईआईटी मंडी का यह स्थापना दिवस समारोह संस्थान की उल्लेखनीय प्रगति और भारत के नवाचार और तकनीकी विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा