Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 21 फरवरी (हि.स.)। ऐतिहासिक अचबल उद्यान का झरना जो इतिहास में पहली बार सूख गया था, फिर से जीवंत हो गया है क्योंकि यह फिर से अपनी मूल स्थिति में लौट आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पानी का प्रवाह अपनी पूर्व स्थिति में बहाल हो गया है।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि झरने को फिर से भरते देखना उत्साहजनक है। मेरा मानना है कि यह प्रार्थनाओं के कारण है। भले ही तापमान अधिक था और घाटी में बारिश या बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन यह पुनरुद्धार चमत्कारी लगता है।
जल शक्ति अनंतनाग के सहायक कार्यकारी अभियंता गौहर हुसैन गनी ने बताया कि झरने में पानी पूरी तरह से बहाल हो गया है और आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी जल आपूर्ति पाइपलाइनें अब ठीक से काम कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता