Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हेमंत सरकार ने शुक्रवार को रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बनाए गए बंगलों को कैबिनेट के सभी मंत्रियों को आवंटित कर दिया।
इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
विभाग ने कहा है कि आवंटित आवासीय भवन, आवासीय परिसर में किसी भी तरह का निर्माण एवं परिवर्तन बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है।
वहीं, पहले से किसी मंत्री को कोई आवास आवंटित है तो वह स्वतः अब रद्द हो जायेगा।
जारी आदेश के अनुसार वित्तर मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बंगला संख्या-तीन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरूआ को बंगला संख्या-आठ, कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को बंगला संख्या-सात, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव को बंगला संख्या- 11, स्कूली शिक्षा साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन को बंगला संख्या-दस, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बंगला नंबर चार, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को बंगला नंबर-छह, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को बंगला संख्या-नौ, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद को बंगला संख्या-पांच, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार को बंगला संख्या- एक, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को बंगला संख्या - दो आवंटित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak