कैप्टन तुषार महाजन को उनके 9वें बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि
जम्मू, 21 फ़रवरी (हि.स.)। कैप्टन तुषार महाजन को उनके 9वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को समाज के सभी वर्गों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। तुषार मोड़ स्थित शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जहां 9 पैरा के अधिकारियों,
कैप्टन तुषार महाजन को उनके 9वें बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि


जम्मू, 21 फ़रवरी (हि.स.)। कैप्टन तुषार महाजन को उनके 9वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को समाज के सभी वर्गों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। तुषार मोड़ स्थित शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जहां 9 पैरा के अधिकारियों, सेना के जवानों, परिवार के सदस्यों, स्कूली छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों ने वीर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में श्वेत केतु सिंह, सतीश चोपड़ा, कल्पना जम्वाल, रंजीत परिहार, विकास मन्हास, दीपांकर गुप्ता, करुण रैना के साथ-साथ हैप्पी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर के प्रिंसिपल डॉ. विक्रम गुलाटी और बीवीएम उधमपुर की प्रिंसिपल रेणु शर्मा शामिल थे।

इस अवसर पर कैप्टन तुषार महाजन के माता-पिता सेवानिवृत्त लेक्चरर देव राज गुप्ता और आशा गुप्ता ने अपने बेटे के देश के लिए सर्वोच्च बलिदान पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रीय सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और नार्को-आतंकवाद के खतरे के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया। तुषार मेमोरियल ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य रंजीत परिहार ने कैप्टन तुषार महाजन के साहस की सराहना करते हुए उन्हें एक सच्चे भारतीय सैनिक का प्रतीक बताया जिन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि माना। हैप्पी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या मंदिर के छात्रों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।

कैप्टन तुषार महाजन फरवरी 2016 में पंपोर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे। उन्होंने एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकवादियों को बेअसर करने में असाधारण बहादुरी दिखाई थी। उनकी वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा