हिमाचल विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा पाठयक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई
शिमला, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा एवं ऑनलाइन अध्ययन केंद्र (सीडीओई) ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कक्षाओं में प्रवेश के लिए तिथियों का विस्तार किया है। अब इच्छुक छात्र बीएड और
हिमाचल विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा पाठयक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई


शिमला, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा एवं ऑनलाइन अध्ययन केंद्र (सीडीओई) ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कक्षाओं में प्रवेश के लिए तिथियों का विस्तार किया है। अब इच्छुक छात्र बीएड और एमए एजूकेशन कक्षाओं के लिए 12 मार्च 2025 तक, जबकि अन्य स्नातक कक्षाओं जैसे बीए, बीकॉम, एमबीए, एमए और डिप्लोमा कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है।

सीडीओई की निदेशक आचार्य संजू करोल ने शुक्रवार को बताया कि विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रवेश तिथियों में विस्तार किया है। आचार्य करोल ने कहा कि हमने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया है कि जिन छात्रों को समय पर आवेदन करने में परेशानी आई थी, उन्हें अब इस सत्र में दाखिला लेने का एक और मौका मिले। छात्र अब अपनी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 20 मार्च 2025 तक पूरी कर सकते हैं।

विवि की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि 20 मार्च के बाद ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और कोई भी नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी आवेदन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। विश्वविद्यालय ने अधिक जानकारी के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट और विस्तृत प्रोस्पेक्टस भी जारी किया है, जहां छात्र प्रवेश से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छात्रों को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। सीडीओई ने छात्रों के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए हैं। इनमें 0177-2833419, 2833444 और 2831239 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके छात्र अपने सवालों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का दूरवर्ती शिक्षा और ऑनलाइन अध्ययन केंद्र उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो पारंपरिक कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकते। यह केंद्र बीए, बीकॉम, एमए, एमबीए और डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करता है, जिससे छात्र बिना कहीं जाए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा