Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- 22 फरवरी को शहरी क्षेत्र के 58 केन्द्रों के लिये बटेगी परीक्षा सामग्री
ग्वालियर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिये प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिकायें सहित अन्य गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के 34 परीक्षा केन्द्रों के लिये किया गया। जयेन्द्रगंज स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी में बनाए गए वितरण केन्द्र से परीक्षा सामग्री वितरित कर विशेष वाहनों द्वारा निर्धारित रूट के अनुसार पुलिस अभिरक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के लिये रवाना की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने सामग्री वितरण का जायजा लिया। शनिवार, 22 फरवरी को शहरी क्षेत्र के 58 केन्द्रों के लिये परीक्षा सामग्री वितरित की जायेगी।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं। इसी तरह हाई स्कूल (10वी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि प्रश्न-पत्र संबंधित पुलिस थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे जा रहे हैं। उत्तर पुस्तिकायें व अन्य परीक्षा सामग्री संबंधित परीक्षा केन्द्र पर पहुँचाई जा रही है।
कुल 49 हजार 932 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएँ
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगाँव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें हाईस्कूल के 27 हजार 609 व हायर सेकेण्ड्री के 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 573 नियमित व 3 हजार 359 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षायें देंगे।
प्रात: 8 बजे तक पहुँचना होगा परीक्षार्थियों को केन्द्र पर
बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को प्रात: 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में उपस्थिति का समय प्रात: 8.30 बजे रखा गया हे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा। निरीक्षण दलों द्वारा परीक्षा केन्द्र छोड़ चुके छात्रों के प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका का अवलोकन किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर