गुरुग्राम: 16वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम से सुखद यादों के साथ लौटे युवा
-16वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का हुआ समापन गुरुग्राम, 21 फरवरी (हि.स.)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम हरियाणा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आदिवासी युवाओं के
फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में 16वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के समापन अवसर पर युवाओं को सम्मानित करते अतिथि।


-16वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का हुआ समापन

गुरुग्राम, 21 फरवरी (हि.स.)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम हरियाणा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण के साथ राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया।

अंतिम दिन की शुरुआत योग प्रशिक्षक मोहित कुमार द्वारा युवाओं को योग करवाकर, साथ ही स्वच्छता अभियान में युवाओं द्वारा कैम्पस की सफाई करते हुए सभी युवाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। साथ ही आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में युवाओं की सांस्कृतिक प्रतिभा को उजागर करने के लिए उनके बीच उनके लोकाचार, लोक परम्परा, लोक गीत, लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका में मोहित कुमार संस्थापक एवं राज्य प्रशिक्षक प्रतिष्ठा युवा संगठन ममता धवन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित, हरीश परेल राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शकुन्तला शिक्षाविद म्यूजिक, गीता वर्मा अध्यापक म्यूजिक, विजय लक्ष्मी फोरला घुंघरू एकेडमी उपस्थित रहे। युवाओं ने अपने पारम्परिक लोकनृत्य से सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा उनमें से पांच टीमों का चयन किया गया, जिनको समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक एम.पी. शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व उपनिदेशक वीरेन्द्र बोकन, जिला युवा अधिकारी पानीपत स्नेहलता द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रथम पुरस्कार कंधमल उड़ीसा, दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़, वेस्ट सिंघभूम झारखण्ड, नारायणपुर छत्तीसगढ़ एवं बालाघाट मध्य प्रदेश को 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये के अलावा दो सांत्वना पुरस्कार दो-दो हजार रुपये के दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम 5000 रुपये, द्वितीय 3000 रुपये, तृतीय 2000 रुपये के साथ दो सांत्वना 1000-1000 रुपए प्रदान किए गए। समापन समारोह के दौरान नवीन गुलिया ने बताया कि आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में चार राज्य जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, झारखण्ड के और मध्य प्रदेश राज्य के बालाघाट जिले से 200 युवा सीआरपीएफ और आईटीबीपी के 20 एस्कॉर्ट अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हरीश पेलक और धन्यवाद ज्ञापन आशीष सांगवान जिला युवा अधिकारी रोहतक ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर