Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-चुनाव ड्यूटी के लिए दिए जा रहे पहले दौर के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे निर्वाचन अधिकारी
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने सफल चुनाव के लिए जिला स्तरीय तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गुरुग्राम, 21 फरवरी (हि.स.)। निकाय चुनाव-2025 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारियों को दिए जा रहे पहले दौर के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से सफल चुनाव कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इसमें स्ट्रांग रूम के अलावा चुनाव के दिन विभिन्न पोलिंग स्टेशन पर पीठासीन अधिकारियों सहित विभिन्न पोलिंग अधिकारियों व एजेंट की एंट्री-एग्जिट, ईवीएम प्लेसमेंट, मॉक पॉल संबंधी तैयारियों के लिए आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही कहा कि चुनाव सबसे जिम्मेदारी का काम है। इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न रहे।
निकाय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर करीब छह हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की सेवाएं देंगे। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण दो चरण में पूरा किया जाएगा। इसमें पहले चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को निकाय चुनाव की संवेदनशीलता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ में चिन्हित लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है। झगड़े की स्थिति में तुरंत अपने अधिकारी व पुलिस कर्मी को सूचित करें। इस बार जिला स्तर पर पांच क्षेत्रों में शहरी निकाय चुनाव कराए जाने हैं, इसमें गुरुग्राम-मानेसर नगर निगम के अलावा नगर पालिका फर्रुखनगर में चेयरमैन व वार्ड, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में चेयरमैन व वार्ड के अलावा सोहना नगर परिषद में प्रधान पद का उपचुनाव कराया जाना है।
सोहना क्षेत्र को छोडक़र अन्य चार यूएलबी क्षेत्र में वार्ड पार्षद पद व चेयरमैन/मेयर के लिए दो अलग-अलग मतदान होंगे। संबंधित पोलिंग स्टेशन के पीठासीन अधिकारी मतदाता को यह जानकारी देकर मतदान सुनिश्चित करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग ऑफिसर शामिल हुए। सुबह शाम की दो शिफ्ट में जारी इस सत्र में सीटीएम रविंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। दूसरे दिन के इस कार्यक्रम में एडीसी हितेश कुमार, बादशाहपुर के एसडीएम एवं एआरओ अंकित चौकसे, सोहना एसडीएम एवं आरओ संजीव कुमार, एआरओ एवं एएलसी कुशल कटारिया, एआरओ लोकेश यादव सहित अन्य एआरओ व संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर