Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-ग्रामीणों ने पंचायत करके लिया यह निर्णय
-मानेसर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल का पैतृक गांव है सिकंदरपुर
गुरुग्राम, 21 फरवरी (हि.स.)। मानेसर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को चुनाव में उस समय और अधिक मजबूती मिली, जब उनके पैतृक गांव की सरदारी ने पूरे गांव के साथ मंत्रणा करके उन्हें हर हाल में मेयर बनाने की बात कही। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पंचायत करके निर्णय लिया कि गांव का एक-एक वोट सरपंच सुंदर लाल के लिए कमल के फूल के निशान पर डलेगा।
शुक्रवार को सरपंच सुंदर लाल यादव के पैतृक गांव से आई इस खबर ने उनके विरोधियों की नींद उड़ा दी। गांव का बच्चा-बच्चा सरपंच सुंदर लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार में भी जुट गया है। ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके गांव के बेटे को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है तो उनका भी यह फर्ज बनता है कि अपने गांव का सम्मान बढ़ाने के लिए सुंदर लाल को विजयी बनाकर मेयर बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह चुनाव सिर्फ अकेले सुंदर लाल यादव के सम्मान का नहीं, बल्कि पूरे गांव के सम्मान का चुनाव हो गया है। गांव की सरदारी ने सुंदर लाल के चुनाव कार्यालय भी पहुंचकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। भाजपा प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव ने बड़े-बुजुगों के पांव छूकर आशीर्वाद लेते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही वह चुनाव के मैदान में है। भाजपा संगठन ने उन्हें नहीं बल्कि पूरे गांव को मेयर की टिकट दी है। हर कोई खुद को सुंदर लाल समझकर चुनाव में साथ दे रहा है। ऐसा शायद ही कभी किसी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में हुआ हो। उन्होंने कहा कि गांव के सम्मान के लिए उन्होंने सदा काम किया है और आगे भी गांव का सम्मान बढ़ाते रहेंगे। कभी गांव की पगड़ी को आंच नहीं आने देेंगे। जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान मानेसर नगर निगम क्षेत्र के लोग भावनात्मक रूप से सरपंच सुंदर लाल यादव के साथ जुड़ रहे हैं। मातृ शक्ति गीत गाकर, नाचकर उनका स्वागत कर रही हैं। शुक्रवार को करीब डेढ़ दर्जन कार्यक्रमों में प्रत्याशी सुंदर लाल यादव ने शिरकत की।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर