गोरखपुर में भव्य पुष्प प्रदर्शनी, प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर
गोरखपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। गोरखपुर शहर एक बार फिर प्राकृतिक सौंदर्य, कला और उद्यान प्रेमियों के लिए एक अभूतपूर्व आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। रोटरी क्लब गोरखपुर एवं राजकीय उद्यान विभाग के संयुक्त प्रयास से 23 फरवरी 2025 को विंध्यवासिनी पार्क, मोहद्
गोरखपुर में भव्य पुष्प प्रदर्शनी: प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर*


गोरखपुर में भव्य पुष्प प्रदर्शनी: प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर*


गोरखपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। गोरखपुर शहर एक बार फिर प्राकृतिक सौंदर्य, कला और उद्यान प्रेमियों के लिए एक अभूतपूर्व आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। रोटरी क्लब गोरखपुर एवं राजकीय उद्यान विभाग के संयुक्त प्रयास से 23 फरवरी 2025 को विंध्यवासिनी पार्क, मोहद्दीपुर रोड, गोरखपुर में भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक चलेगा, जिसमें सभी नागरिकों का प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

यह पुष्प प्रदर्शनी केवल एक साधारण आयोजन नहीं, बल्कि गोरखपुर के इतिहास में एक नई परंपरा की पुनर्स्थापना है। वर्षों पहले उत्तर प्रदेश शासन के अधीन राजकीय उद्यान में पुष्प प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता था, जो समय के साथ विराम पा गया। रोटरी क्लब गोरखपुर ने इस परंपरा को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया और राजकीय उद्यान विभाग ने इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन न केवल पुष्प प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर होगा, बल्कि इसमें भाग लेने वाले बागवानी प्रेमी अपने सुंदर गमलों, पुष्प गुच्छों और अन्य कलात्मक पुष्प रचनाओं को प्रदर्शित कर सकेंगे। इस प्रदर्शनी में बोनसाई, कैक्टस और दुर्लभ पुष्प प्रजातियों का विशेष प्रदर्शन भी होगा, जो प्रकृति प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देगा। इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे ग्रामीण एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। गोरखपुर की नामचीन नर्सरीज़ भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा होंगी, जहाँ से नागरिक विभिन्न प्रकार के पौधों की खरीदारी कर सकेंगे।

प्रदर्शनी में भाग लेने वाले नागरिकों को बागवानी विशेषज्ञों से परामर्श लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा। ये विशेषज्ञ पुष्पों की देखभाल, पौधों के पोषण, जैविक खाद निर्माण, उद्यान सज्जा एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी तमाम जानकारी साझा करेंगे। आयोजन स्थल पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश की पारंपरिक बागवानी पद्धतियों एवं आधुनिक तकनीकों का समावेश किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के दौरान बच्चों एवं युवाओं के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जहां उन्हें बागवानी की कला एवं विज्ञान से परिचित कराया जाएगा।

इस भव्य आयोजन की विशेषता इसमें आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं हैं, जिनमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वर्टिकल गार्डन और टेरेस गार्डन की श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के बागानों का निरीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा और श्रेष्ठ कृतियों को प्रमाण पत्र तथा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, 23 फरवरी को ऑन-स्पॉट प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्रतिभागी पुष्पों के बुके, हार, कंगन, पुष्प सज्जा और अन्य कलात्मक आभूषणों का निर्माण कर अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को आवश्यक सामग्री स्वयं लानी होगी और उनकी प्रविष्टियाँ प्रतियोगिता स्थल पर ही तैयार की जाएंगी।

प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025, सायं 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजन समिति द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या संपर्क नंबरों पर कॉल करके अपनी प्रविष्टियाँ सुनिश्चित कर सकते हैं।

यह भव्य पुष्प प्रदर्शनी केवल फूलों के प्रति प्रेम और बागवानी के महत्व को बढ़ावा देने का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को प्रोत्साहित करने एवं नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने का एक प्रयास भी है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग न केवल फूलों की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे, बल्कि बागवानी के प्रति जागरूकता भी फैलेगी।

हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि इस अद्भुत पुष्प प्रदर्शनी का हिस्सा बनें, अपने परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के साथ इस आयोजन में पधारें और गोरखपुर को हरियाली एवं सौंदर्य से भरने के इस प्रयास में सहभागी बनें। आपकी उपस्थिति न केवल इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और बागवानी के प्रति जागरूकता को भी प्रोत्साहित करेगी।

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता को क्लब के उपाध्यक्ष सतीश राय ने सम्बोधित किया, साथ में क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कंडोई, सचिव संचित श्रीवास्तव, प्रवीर आर्या, महेश गोपाल गर्ग के साथ क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी आशुतोष मिश्र मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय