Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने केंद्र सरकार को लाभांश किश्तों के रूप में कुल 346 करोड़ रुपये दिए हैं।
निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) ने लगभग 308 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने लाभांश किश्त के रूप में 38 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को दिए हैं।
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो आवास वित्त और बुनियादी ढांचा परियोजना वित्त में लगा हुआ है। केंद्र सरकार ने 18अप्रैल, 2024 को इसको नवरत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया था। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के तहत एक आईएसओ 9001-2015 प्रमाणित भारत सरकार उद्यम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर