Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 21 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
के राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय की लैब का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये
का समान चोर कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को
बुलाया जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंखाल रही है।
मुरथल
अड्डा चौक स्थित स्कूल की प्राचार्या ने बताया स्कूल में अल सुबह लगभग तीन से चार बजे के
मध्य यह चोरी हुई है। चोर स्कूल में घुसे और लाइब्रेरी हॉल का ताला तोड़कर अंदर रखी
अलमारी में से 10 टैबलेट चोरी कर लिए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार बताई
जा रही है। इसके अलावा,चोरों ने आईटी लैब और पीसीए लैब के दरवाजों के ताले तोड़कर
अंदर रखी लोहे की अलमारियों को भी क्षतिग्रस्त किया। चोरी की सूचना डायल 112 पर को
दी गई, जिसके बाद थाना सिविल लाइन, सोनीपत से एएसआई प्रदीप सिंह और सिपाही अंकित मौके
पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य
एकत्र किए। स्कूल प्राचार्या और शिक्षिका किरण ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने पुलिस
को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना