Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गरियाबंद/रायपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.) पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गरियाबंद जिला पंचायत की दोनों सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है। यहाँ की 11 सीटों में अब तक 6 सीटों के चुनाव में से चार पर भाजपा बढ़त बना चुकी है।
जिला बनने के बाद पहली बार गरियाबंद जिला पंचायत के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान बीती रात संपन्न हुआ। बीती देर रात ढाई बजे तक परिणाम आए, जिसके मुताबिक क्षेत्र क्रमांक 4 से भाजपा के लेखराज ध्रुव ने 7 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। उनका मुकाबला भाजपा से बागी संतराम से ही था। कांग्रेस इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही, जबकि क्षेत्र क्रमांक 5 में कांटे के मुकाबला के बीच भाजपा के शिवांगी चतुर्वेदी ने 500 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस के रजनी चौरे ने अंतिम चरण के मतगणना तक शिवांगी को टक्कर दी ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा