Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। देहरादून में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला एक फर्जी वेबसाइट के जरिए युवाओं से धोखाधड़ी का सामने आया है। पुलिस ने प्रेमनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र कृपाल शर्मा, निवासी सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आई4सी पोर्टल पर विभिन्न राज्यों—हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और दिल्ली से इसी तरह की लगभग 30 शिकायतें दर्ज हुई थीं। जांच में पता चला कि देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित एक शिक्षण संस्थान का छात्र 'न्यूट्रिनो लैब' नामक फर्जी वेबसाइट के जरिए जॉब का झांसा देकर युवाओं से पैसे ठग रहा था।
साइबर ठग के मोबाइल नम्बरों और बैंक खातों का विश्लेषण किया गया। शिकायतकर्ताओं से बातचीत की गई तो पता चला कि साइबर ठग पहले नवयुवकों से लिंक्डन एकाउंट के माध्यम से सम्पर्क करता है, फिर उन्हें अपनी कंपनी में जॉब देने के नाम पर इन्टरव्यू लेकर अपनी कम्पनी न्यूट्रिनो लैब से ही पैनटेब खरीदने के लिए बाध्य कर उनसे 5,000 से 6,000 रुपये ऐंठ लेता था, और फिर उनको ब्लॉक कर देता था।
जांच में पुलिस को पता चला कि साइबर ठग देहरादून प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियंरिंग का छात्र है, जिसको एसटीएफ टीम ने गुरुवार देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। उससे लैपटॉप समेत अन्य डिवाइस भी बरामद की गई।
पुलिस टीम में निरीक्षक नन्द किशाेर भट्ट, उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा, अपर उप निरीक्षक देवेन्द्र भारती, हेड कांस्टेबल देवेंद्र मंमगाई, प्रमोद कुमार, संदेश यादव आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal