भारत-पाकिस्तान सैन्य अफसरों के बीच आज होगी फ्लैग मीटिंग
राजौरी, 21 फरवरी (हि.स.)। सीमा पर लगातार झड़पों के बाद बढ़ते तनाव के बीच आज भारत और पाकिस्तान के सैन्य अफसर फ्लैग मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यह मीटिंग पुंछ जिले के चकना दा बाग में नियंत्रण रेखा क्रॉसिंग पॉइंट पर होगी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजौरी,
भारत-पाकिस्तान सैन्य अफसरों के बीच आज होगी फ्लैग मीटिंग


राजौरी, 21 फरवरी (हि.स.)। सीमा पर लगातार झड़पों के बाद बढ़ते तनाव के बीच आज भारत और पाकिस्तान के सैन्य अफसर फ्लैग मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यह मीटिंग पुंछ जिले के चकना दा बाग में नियंत्रण रेखा क्रॉसिंग पॉइंट पर होगी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, स्नाइपरिंग और आईईडी विस्फोटों की हालिया घटनाओं को देखते हुए यह मीटिंग आयोजित की गई है। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी तनाव कम करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह