Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 21 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री-मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना के तहत पहल को बढ़ावा देने के लिए सीएससी ऑपरेटरों के समन्वय से मत्स्य पालन विभाग कठुआ द्वारा बिलावर, महानपुर, बनी और उज्ज राजबाग में जागरूकता सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
मछुआरों को योजना के तहत प्रदान की जाने वाली छूट और एनएफडीपी पोर्टल पर मछुआरों के मौके पर पंजीकरण के बारे में जागरूक किया गया। क्षेत्र के मछुआरों सहित बड़ी संख्या में मछुआरों ने शिविर में भाग लिया और एनएफडीपी के तहत पंजीकरण का लाभ उठाया और एक्वाकल्चर बीमा और अन्य मूल्य श्रृंखला परियोजनाओं में गहरी रुचि दिखाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया