Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पहले बजट में जम्मू-कश्मीर के सभी सार्वजनिक मुद्दों का समाधान नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह अगले पांच वर्षों के लिए नींव रखने के लिए एक अच्छी शुरुआत होगी।
पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें पता है कि लोगों की उम्मीदें हैं और सरकार उन उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि पहले बजट में सभी मुद्दों का समाधान नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह अगले पांच वर्षों के लिए नींव रखने के लिए एक अच्छी शुरुआत होगी। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच फ्लैग मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन बैठकों का उद्देश्य बल प्रयोग के बिना तनाव को कम करना है।------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह