Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 21 फ़रवरी (हि.स.)। फिल्म अभिनेता दर्शन कुमार शुक्रवार काे उज्जैन पहुंचे। यहां उन्हाेंने विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किये। इसके साथ ही अभिनेता दर्शन कुमार ने अपनी आने वाली फेमस ओटीटी सीरीज आश्रम 3 की सफलता के लिए महाकाल से आशीर्वाद लिया है।
अभिनेता दर्शन कुमार शुक्रवार काे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने करीब दाे घंटे नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखा। उन्होंने भस्म आरती के बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और जय श्री महाकाल का उद्घोष करते भी नजर आए। पूजन पंडित अर्पित पुजारी ने सम्पन्न करवाया। इस दौरान दर्शन को दुपट्टा उड़ाकर प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया।
दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा कि भस्म आरती में मुझे कैसा लगा यह मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। भस्म की आरती जादुई थी, मैजिकल मूवमेंट में मैंने अपने आपको खो दिया। इस दौरान यहां जो वातावरण भस्म आरती के दौरान था वैसा मैंने कभी नहीं देखा। शिव भगवान की आरती से रोंगटे खड़े हुए हर भक्त झूम रहा था। सब श्रद्धालु जोश से ताली बजा रहे थे। भगवान शिव की माया अद्भुत है। उनकी एनर्जी पॉजिटिव है। आज उन्होंने मुझे यहां बुला लिया मैं उनका जितना धन्यवाद दूं, उतना कम है। आज मैं जो भी हूं भगवान शिव की कृपा से हूं। बाबा महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हुआ। उनका आशीर्वाद है कि आश्रम 3 के टीजर के रिलीज के बाद अगले ही दिन मुझे उन्होंने मुझे बुला लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे