Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 21 फरवरी (हि.स.)। न्याय नहीं मिलने से परेशान किसान ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कार्यालय परसिर में आत्मदाह का प्रयास किया। कार्यालय पर तैनात होमगार्ड ने बमुश्किल उसे बचाया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना कोतवाली शहर के ग्राम भरेरा निवासी किसान विनीत शुक्रवार सुबह दस बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी जसजीत कौर से मुलाक़ात कर उन्हें दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी ग्राम रामपुर बकली में कृषि भूमि है। उनके चाचा उन्हें खेती नहीं करने देते और ज़ब वह अपने खेत पर जाता है तो उसे फ़सल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उसे पकड़वा देते हैं। चाचा उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
न्याय की आस खो चुके विनीत ने वेटिंग हाल में पहुंचते ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। गेट पर मौजूद होमगार्ड देवेंदर सिंह और उनके साथी ने आग बुझाई और उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले को संज्ञान में लेकर डीएम ने इस प्रकरण की जांच एसडीएम सदर को सौंपी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र